क्रिकेट के प्रति एचडीसीए की समर्पित भावना से बच्चों को आगे बढऩे के मिल रहे सुनहरी मौके: कैबिनेट मंत्री जिम्पा

होशियारपुर ()। ट्राइडेंट ग्रुप की तरफ से करवाए जा रहे ट्राइडेंट मालवा इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 क्रिकेट कप के तहत आज रेलवे मंडी स्थित एचडीसीए क्रिकेट खेल मैदान में टूर्नामैंट का दूसरा मैच करवाया गया। एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मैच दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा एवं सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन लत्ता सैनी भी मौजूद रहे। खिलाडिय़ों एवं उपस्थिति को संबोधित करते हुए श्री जिम्पा ने कहा कि एचडीसीए के प्रयास की वह सराहना करते हैं कि वह समय-समय पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अच्छे स्तर के मैच करवाते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा करवाए जा रहे क्रिकेट कप को लेकर खिलाडिय़ों का उत्साह उन्हें शिक्षा के साथ खेल से जुड़े रहने की प्रेरणा करेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी खेल संबंधी पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा तथा पंजाब सरकार बच्चों को खेलों से जोडऩे को लेकर बहुत ही गंभीरता से कार्य कर रही है। श्री जिम्पा ने एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, सचिव डा. रमन घई व उनकी सारी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जारी रहने चाहिए। क्योंकि, इन्हीं प्रयासों से हमारे प्रदेश एवं देश को आला दर्जे के खिलाड़ी मिलेंगे। इस मौके पर डा. रमन घई ने एचडीसीए की तरफ से कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा का खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देने हेतु अपना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद किया।

आज खेले गए मैच में गुरदासपुर ने बल्लेबाजी की। गुरदासपुर की सारी टीम मात्र 51 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में मैदान में उतरी होशियारपुर की टीम ने 11.2 ओवरों में 52 रन मारकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसमें रियांश ने नॉटआउट 30, आर्यन अरोड़ा 12 व रुद्र शर्मा ने 10 रन का योगदान दिया। इस अवसर पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, विवेक साहनी, जतिंदर सूद, ठाकुर जोगराज, सतप्रीत साबी, गौरव वालिया, जसवीर सिंह, मुनीश कुमार, सुभाष शर्मा, नरेश कुमार, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत इंजी, महिला कोच दविंदर कल्याण, कोच दलजीत धीमान, पुलकित शर्मा, रमन सिंह, करण शर्मा, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here