महिला किसान यूनियन ने बारिश से फसल खराब होने पर गिरदावरी और किसानों को अंतरिम मुआवजा देने की मांग की

जालंधर ( द स्टैलर न्यूज़)। महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे पंजाब में हजारों एकड़ खरीफ की फसलों के जलमग्न होने और बर्बाद होने के कारण फसलों की गिरदावरी करवाने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेता ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए दुख जताया कि धान की पकी हुई और कपास की खड़ी फसलों समेत सब्जियों के नष्ट होने से हर किसान और उत्पादक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी सभी तरह की फसलें प्रभावित हुई हैं।इस बारिश से धान की कटाई और गेहूं की बुवाई का चक्र बदल जाएगा, जिससे पराली जलाने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

Advertisements

बीबा राजू ने आशंका व्यक्त की कि अचानक भारी बारिश से फसल की कटाई में देरी होगी, धान में नमी की मात्रा बढ़ेगी, उपज और अनाज की गुणवत्ता में कमी आएगी, जिससे फसल की कीमतें कम होंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में पंजाब सरकार को तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। महिला किसान नेता ने खेद व्यक्त किया कि इससे पहले भी किसान कई सीज़न से लगातार मौसम की मार झेल रहे हैं और भारी नुकसान में जा रहे हैं लेकिन अब तक किसानों को भारी बारिश, ओलावृष्टि, सेम, नरमे का बोलवार्म, भीषण गर्मी से अनाज के सिकुड़ने, धान की सीधी बिजाई, धान पर चाइनीज वायरस और मवेशियों में गांठदार चर्म रोग से हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस बारिश ने सरकार के दावों के पोल खोल दिए हैं क्योंकि दाना मंडियां और शहरी क्षेत्र बारिश के पानी में डूब गए हैं। मंडियों में धान की अगेती फसल लिये बैठे किसान और बारिश से जलमग्न गलियों से सत्ता में बैठे ‘क्रांतिकारी नेताओं’ के हाथों आम लोग लाचार महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here