रकतदान शिविर का आयोजन, 90 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी मुकेरिया और मां कामाक्षी देवी सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सोसायटी के मेंबर शेर सिंह शेरू के जन्मदिन पर गांव कमाही देवी में लगाया गया | इस कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर महंत श्री राज गिरी जी रहें | महंत जी ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे रक्तदान कैंप और सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की | उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि हॉस्पिटलों में रक्त की कमी न हो सके और अगर कोई व्यक्ति रक्त की कमी से मर जाता है तो हमें इंसानियत पर शर्मिंदा होना पड़ेगा |

Advertisements

इस रक्तदान कैंप में कुल 90 युवाओं ने अपना रक्तदान कर रक्तदान देने का संदेश दिया | कैंप में युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान सिविल ब्लड बैंक , मुकेरियां और अमनदीप ब्लड बैंक पठानकोट द्वारा एकत्रित किया गया | इस कैंप में अतिथियों के तौर पर दसुहा हल्के के विधायक कर्मवीर सिंह घुमन, पूर्व विधायक अरुण डोगरा , सरपंच रमन गोल्डी,सरपंच अंकित राणा, रिंकू पहलवान ने शिरकत की | इस कैंप में सोसायटी के सभी सदस्यों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोसाइटी इसी तरह अलग अलग गांवों में रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी और 18 से 60 वर्ष के सभी युवा वर्ग को अपील करी कि वो रक्तदान के लिए आगे आए और अपना रक्तदान करे | इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य रघु महाजन, सौरव शर्मा, डॉ परदीप धाप , राजेश सिरयाना, गगन राणा, अजय हंडवाल, इंद्रजीत हंडवाल, सचिन चौधरी, अमित देव,पाली , परमजीत सिंह , अरुण मेहता , रोबिन , विकी, सनी,अमन,सोढ़ी ,लकी, नीतीश, दमन आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here