संत निरंकारी मिशन की सेवाओं को स्वास्थ्य विभाग ने सराहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा एंव आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन, मानव कल्याण हेतु निरंतर अनेक सेवाओं को निभाता आ रहा है जिसमें रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, निशुल्क स्वास्थ्य जांच एंव नेत्र जांच शिविर इत्यादि प्रमुख है। संत निरंकारी मिशन अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुका है जिनसे 12,16, 217 रक्त एकत्रित किया जा चुका है। संत निरंकारी मिशन का स्वंय का अपना ब्लड बैंक मुम्बई में है।

Advertisements

इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज होशियारपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा  वर्ल्ड ब्लड डोनरज डे संबंधित कार्यक्रम के अवसर पर ब्रांच होशियारपुर द्वारा मुखी सुभद्रा देवी के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में योगदान देने हेतु सिविल सर्जन डा. प्रीत मोहिंदर सिंह व सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार ने ब्रांच संचालक महात्मा बाल किशन मोगिंया एंव शिव राज बग्गा को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। ब्रांच संचालक महात्मा बाल किशन मोगिंया ने सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का शुक्राना अदा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का एंव प्रशासन के सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here