आउटसोर्स कर्मियों का वेतन बढ़ाने संबंधी पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्र तुरंत लागू किया जाए: फैडरेशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम की अलग-अलग ब्रांचों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी के निर्देश जारी करते हुए इस संबंधी पत्र जारी कर दिया है। जिसे लेकर आउटसोर्स मजदूर फैडरेशन होशियारपुर ने चेयरमैन कमल भट्टी एवं प्रधान राजा हंस की अगुवाई में मेयर सुरिंदर कुमार को एक मांगपत्र सौंपकर पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्र को लागू करने की मांग की गई। इस मौके पर कमल भट्टी एवं राजा हंस ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पत्र नंबर 10279 तिथि 11 अक्टूबर 2022 के माध्यम से 1 मार्च 2021 से 1 सिंतबर 2022 के नए रेट लागू करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह पत्र लागू होने से समस्त आउटसोर्स कर्मियों के वेतन में एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि दिपावली के अवसर पर पंजाब सरकार ने यह पत्र जारी करके कर्मियों को एक तोहफा दिया है।

Advertisements

उन्होंने मेयर सुरिंदर कुमार से मांग की कि सरकार द्वारी जारी इस पत्र को जल्द से जल्द लागू करके कर्मियों को राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि फैडरेशन द्वारा लंबे समय से आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मियों को पक्का करवाने की मांग की जा रही है तथा जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती तब तक सरकार द्वारा जो भी लाभ कर्मियों को दिया जाएगा उसे भी इन-बिन लागू करवाया जाएगा। भट्टी एवं हंस ने कहा कि नगर निगम कार्यप्रणाली को सुचारु रुप से चलाने में आउटसोर्स कर्मियों का बड़ा योगदान है और सरकार को इनकी मांगों को पहल के आधार पर हल करवाना चाहिए। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार ने फैडरेशन सदस्यों को आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्र को जल्द से जल्द लागू करवाया जाएगा ताकि कर्मियों को उनका बनता हक समय पर मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here