सफल व शांत रहा होशियारपुर ऊना सड़क पर कोका कोला बंद करवाने के लिए धरना प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर ऊना रोड पर लगी कोका कोला फैक्टरी क खिलाफ़ 2018 से चल रहे धरने प्रदर्शन करोना काल के बाद फिर से शुरू है और 16 अक्तूबर 2022 को  कोकाकोला प्लांट के कारण गिर रहे भूजल स्तर से परेशान इलाका निवासियों ने होशियारपुर ऊना रोड पर बसी मुस्तफा से कोका कोला फैक्टरी तक एक रोष मार्च निकाला।  इलाका निवासियों ने 2018 से ही वीर प्रताप राणा के साथ मिलकर प्रशासन को फैक्टरी के कारण होने वाली पानी की समस्या व धरती हेठलें पानी के प्रदुषित होने के बारे में बताया था पर पंजाब प्रशासन 2018 से ही इस फैक्टरी के साथ खड़ा है और अब यह फैक्टरी अपने प्लांट को और बढ़ा करके ज़्यादा पद्धर पर पानी निकालने की तैयारी कर रही है यही नहीं इस फैक्टरी के नजदीक एक शराब फैक्टरी व प्लास्टिक फैक्टरी भी आ रही है जिससे कि जिला होशियारपुर एक तरह से बरुद के ढेर पर बैठ जायेगा। 

Advertisements

इलाका निवासियों ने नई उसारी का काम दिवाली तक रुकवा दिया है व दिवाली के बाद सारी की सारी फैक्टरी को शिफ्ट करने के लिए कह दिया गया है प्रदर्शन के दौरान बस्सी मुस्तफा निवासी सरपंच सविता देवी, प्रीतम कौर, राजकुमारी,  कृष्णा देवी, जनक कौर, कमलेश,  दीदार सिंह, कुलवंत सिंह हैपी, बेअंत सिंह, बालकृष्ण, रामदास, सुखदेव, सेवा राम, सुरेन्द्र सिंह सपीकर बाले आदि ने सख्त शब्दों में प्रशासन को नसीहत देते हुऐ फैक्टरी बंद करवाने के लिऐ बडा संघर्ष की चेतावनी दी।  महिलांवाली निवासी पूर्व समंति मेंबर राममूर्ति ने कहा के ये फैक्टरी इलाके के कुछ लोगों ने पूर्व मंत्री ने पैसे लेकर जबरदस्ती लगवा दी है व पंचायत की जमीन पर नाजायज कब्जा भी किया है। जहांनखेलां निवासी गोबिंद कृष्ण, विजय कुमार,  पप्पी आदि ने भी कहा कि सारा गांब फैक्टरी के बिरोध में है। मनन, चक्कसाधू, पटियाडीयां, दादामाडा, ठरोली, डल्लेवाल, इलाहाबाद, निवासीयों ने भी इस प्रदर्शन में अपना आपना बढचढ सहयोग दिया। 

वीर प्रताप राणा ने कहा कि वह इस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए पंजाब की सारी किसान जत्थेबंदियों से एसजीपीसी से व भाई अमृतपाल सिंह के संगठन से भी बात करेंगे इस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे व इलाके में पानी को खत्म करने वह पानी को गंदा करने वाली फैक्टरियों को भविष्य में लगने नहीं देंगे।  इलाका निवासियों ने प्रशासन से भी अपील की है के वह ऐसी फैक्ट्रियों के लिए  उपजाऊ जमीन की सीएलयू व अन्य लाइसेंस जारी न करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here