टिपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्ची, मां की मौत व पिता बाल-बाल बचा


मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)।
जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर मुकेरियां के भंगाला चुंगी से पठानकोट साइड पर रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक सडक़ हादसे में टिपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 3 वर्षीय बेटी सहित तथा बच्ची मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता ने हैलमेट लगाया होने के चलते सर्विस रोड पर गिरने के कारण पिता बाल-बाल बच गया। जानकारी देते हुए पीडि़त नंद किशोर पुत्र शकीन चंद वासी बैहदुल्लो थाना तलवाड़ा ने बताया कि वह करीब सुबह 9.30 बजे अपनी पत्नी मधु बाला और तीन वर्षीय बेटी अश्या के साथ अपने मोटरसाइकल (पीबी 07 एक्स 5924) पर सवार होकर निजी काम के लिए मुकेरियां के गांव जहानपुर जा रहे थे।

Advertisements

जब वह मुकेरियां के भंगाला चुंगी से करीब 200 मीटर की दुरी पर पठानकोट साइड घटना सथल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे टिपर ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्र में मोटरसाइकल को टक्क्र मार दी, जिसमे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में एएसआई दिलदार सिंह ने बताया कि मृतिक की पहचान मधु बाला (37) पत्नी नंद किशोर वासी बेहदुल्लो थाना तलवाड़ा और उनकी बेटी अश्या (3) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर नंद किशोर के बयानों के आधार पर टिपर चालक को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। नंद किशोर का विवाह करीब 15 साल पहले हिमाचल के किसी गांव में हुआ है, वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और उनके घर चार बेटियों ने जन्म लिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here