महान आध्यात्मिक विभूति थे सत्यानंद पुरी: महेश पुरी

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव मंदिर फतेहपुर में ब्रह्मलीन 1008 स्वामी सत्यानंद पुरी जी महाराज की छठी बरसी पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले वैदिक मंत्रों द्वारा पूजा एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बाद में सत्संग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तपोमूर्ति स्वामी महेश पुरी जी महाराज की अध्यक्षता में महामंडलेश्वर महंत रमेश दास जी ने प्रवचनों के माध्यम से उपस्थिति का मार्गदर्शन स्वामी महेश पुरी जी महाराज ने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यानंद पुरी जी को एक महान आध्यात्मिक विभूति तथा संत बताया। उन्होंने कहा स्वामी जी ने अपने जीवन काल में गौमाता की सेवा और रक्षा करने का संकल्प लिया और गौशाला तथा शिवमन्दिर का निर्माण किया । उन्होंने धार्मिक समागम भी आयोजित किए ।

Advertisements

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने भी स्वामी सत्यानंद पुरी जी को महान संत कहते हुए उनके द्वारा गौसेवा तथा अन्य प्रकल्पों की जानकारी दी । उन्होंने कहा स्वामी सत्यानंद पुरी ने समाज को दिशाबोध कराने का प्रयास किया । इस अवसर पर वीरेंद्र शास्त्री ने भी श्रृद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें असंख्य भक्तजन शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया । राजेंद्र छोटू, अनीता रानी तथा करतार सिंह , दलजीत सिंह जीतू, वीरेंद्र शास्त्री, अनंत राम नंबरदार ,अशोक महंत, अमित शारदा, रविंद्र मुन्ना ठाकुर, दीपक मलिक, रजनी, सुदर्शन शर्मा, कवि राजिंदर मेहता, गोपाल कृष्ण, सुखदेव सिंह, अनिल कुमार बिट्टू, तथा अन्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here