शहीद भगत सिंह के पैतृक घर के बिजली बिल का एडवांस ही किया जा चुका है भुगतान

चंडीगढ़/ नवांशहर, (द स्टैलर न्यूज़): ज़िला प्रशासन शहीद भगत सिंह नगर ने शनिवार को खटकड़ कलां में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक घर का कनैक्शन काटे जाने सम्बन्धी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुये स्पष्ट किया कि शहीद के घर का कोई बिजली बिल बकाया नहीं है। एस. बी. एस. नगर के डिप्टी कमिशनर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक घर के बिजली खर्चे के लिए 6760 रुपए का एडवांस बिल पेमेंट पावरकॉम को अदा की हुई है, इसलिए कनैक्शन काटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।’’

Advertisements

उन्होंने मीडिया के एक हिस्से को पैतृक घर का नाम न बरतने की अपील भी की क्योंकि इस ऐतिहासिक स्थान के साथ लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इससे पहले बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने भी मीडिया चैनलों को स्पष्ट किया था कि खटकड़ कलाँ में शहीद भगत सिंह के पैतृक घर या म्युज़ियम का बिजली कनैक्शन कभी भी काटा नहीं गया। ज़िक्रयोग्य है कि शहीद भगत सिंह के पैतृक घर में सांस्कृतिक मामलों संबंधी विभाग के नाम पर अलग बिजली कनैक्शन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here