कृषि विभाग की ओर से किसान शेरगिल के धान के खेत में सुपरसीडर से करवाई गई गेहूं की सीधी बिजाई

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में कृषि विकास अधिकारी इंजीनियर लवली व डा. जतिन की ओर से धान की पराली का खेत में प्रबंधन करने के लिए इन सीटू सी.आर.एम. स्कीम के अंतर्गत गेहूं की सीधी बिजाई करवाई गई। गेहूं की यह सीधी बिजाई ब्लाक होशियारपुर-2 के गांव बजवाड़ा में किसान जगजीत सिंह शेरगिल के धान के खेत में कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई सुपरसीडर के माध्यम से की गई।

Advertisements

इस मौके डा. जतिन ने बताया कि ब्लाक कृषि कार्यालय होशियारपुर-2, कृषि भवन में धान की पराली का खेत में प्रबंधन करने के लिए कस्टम हायरिंग सैंटर बनाया गया है, जिसमें कटर, सुपर सीडर, आर.एम.बी. प्लाओ उपलब्ध हैं, जिसका किसान भाई अधिक से अधिक लाभ लेकर धान की पराली को आग लगाए बिना खेत में ही पराली का प्रबंधन कर सकते हैं। इस मौके पर इंजीनियर लवली ने बताया कि किसान गुगल प्ले स्टोर पर मौजूद आई-खेत एप का प्रयोग कर घर बैठे ही सुपर सीडर, पलटावां, मल्चर या कोई अन्य मशीन को आनलाइन ही बुक कर सकते हैं व वातावरण और परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ खेत की उपजाऊ शक्ति बना कर रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here