अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने जिले के 19 वोटरों को दिए सिक्योर्ड एपिक

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अगस्त माह में रजिस्टर्ड किए गए नए वोटर व दुरुस्त किए गए वोटरों के सिक्योर्ड पहचान पत्र तैयार कर दिए गए। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर ने अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों के 19 वोटरों को यह सिक्योर्ड एपिक(इलैक्शन फोटो आइडेंटटी कार्ड) देकर जिले में इसकी शुरुआत कर इसके बारे में वोटरों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि बनाए गए सिक्योर्ड एपिक  में होलोग्राम व क्यू.आर. स्कैनर भी दर्ज है।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आज विधान सभा क्षेत्र 042- शाम चौरासी के 5 वोटरों, 043- होशियारपुर के 10 वोटरों व 044-चब्बेवाल के 4 वोटरों को वोटरों को यह सिक्योर्ड एपिक दिए। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के वोटरों को सिक्योर्ड एपिक के बारे में वोटरों के बारे में जागरुक करना है। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, कानूनगो हरप्रीत कौर, दीपक कुमार, लखबीर सिंह, मेघा मेहता व चुनाव क्लर्क-कम-लेखाकार राजन मोंगा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here