साहित्यक संस्था ‘शब्दाक्षर’  की प्रादेशिक तथा जि़ला इकाई की मासिक एकत्रता हुई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हिंदी भाषा के उत्थान के लिए कार्यरत राष्ट्रीय स्तर की संस्था ‘शब्दाक्षर’ की प्रादेशिक तथा जि़ला इकाई (होशियारपुर) की मासिक एकत्रता आज यहाँ प्रदेश अध्यक्ष डा. धर्मपाल साहिल जी की अध्यक्षता में हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज की सभा में होशियारपुर से संबंधित संस्कृत भाषा के प्रगाढ़ विद्वान व शोधकर्ता ‘प्रोफेसर डा. बृज बिहारी चौबे (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता) जी के जीवन और संस्कृत भाषा को उनके योगदान’ पर विस्तृत विचार चर्चा हुई। आज के प्रमुख वक्ता डा. कृष्ण मुरारी शर्मा (सेवा मुक्त प्रोफेसर, साधु आश्रम, होशियारपुर) ने डा. चौबे के साथ बिताए गए समय, उनके जीवन-संघर्ष और संस्कृत भाषा के प्रति उनके समर्पण और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Advertisements

अन्य वक्ताओं में डा. क्न्हैया लाल पराशर (सेवा मुक्त प्रोफेसर, साधु आश्रम, होशियारपुर) ने डा. चौबे द्वारा विभिन्न संस्थाओं में विभिन्न पदों पर उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा विभिन्न सरकारी तथा ग़ैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा उन्हें प्रदान किए गए सम्मान तथा पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी दी। डा. अरविंद पराशर (सेवा मुक्त प्रोफेसर, एस.डी.कॉलेज, होशियारपुर) ने भी डा. चौबे जी के जीवन व अनुभव पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। श्री इंद्रजीत चौधरी, जि़ला अध्यक्ष ने भी आज की एकत्रता को सम्बोधित किया। रजनीष ‘ऋषि’, डा. ज्योति खन्ना, आर्ची अग्रवाल, हरीश बजाज, कमल नयन शर्मा तथा कुलदीप सिंह ने रचना-पाठ किया। सभा के समापन पर डा. धर्मपाल साहिल जी ने जहाँ सभी वक्ताओं व उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया वहीं संस्था की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंच संचालक की भूमिका श्री कुल्दीप सिंह, प्रदेश सचिव द्वारा निभाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here