सभी बेघरों को छत मुहैया करवाएगी मोदी सरकार: सोम प्रकाश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारी  एकत्रीकरण में आज केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद सोम प्रकाश द्वारा अजजोवाल गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व सरपंच सतीश बावा  के प्रयासों से मकान बनाने के लिए राशि जारी की गई।  इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए सतीश बावा  ने कहा कि मोहल्ला प्रीत नगर सिगलीगर बस्ती के 165  बेघरों को  घर बनाने के लिए सोम प्रकाश के कड़े प्रयासों से सफलता हासिल की हैं। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि  उनके कार्यकाल में पंजाब सरकार द्वारा 250  बेघरों को कैबिनेट में विशेष प्रस्ताव पास करके  पंचायत तथा पंजाब सरकार की भूमि से प्लॉट अलॉट करवाए गए हैं तथा तभी उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार की सहायता से जल्दी ही इन प्लॉटों को शानदार रूप में व्यवस्थित किया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उनके कठिन प्रयासों के चलते प्रीत नगर कॉलोनी में घर-घर वाटर सप्लाई  तथा पक्की गलियां मुहैया करवाई गई  थी।  अब केंद्र में अपनी सरकार के चलते सोम प्रकाश के  द्वारा एक ही गांव में सबसे अधिक घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशि मुहैया करवाई गई है।  इस मौके पर ओमप्रकाश ने कहा है कि वह समूची होशियारपुर  लोकसभा के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए वचनबंद है तथा समान रूप से सभी शहरों के विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत में सभी बेघर गरीब लोगों को छत मुहैया  करवाएगी। पहले भी मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत योजना  के अंतर्गत शौचालय ग्रांट, उज्जवल,  गरीब कल्याण योजना बनाकर गरीब  लोगों को राहत दे रहे हैं तथा मोदी सरकार की नीतियां गरीब लोगों के लिए होती है।  इस मौके पर विजय पठानिया,अश्वनी गैंद, कमल वर्मा,बब्बू संधू, दीक्षांत ठाकुर, संजीव ठाकुर, सतिंदर सिंह सरपंच, सरबजीत कौर पंच,सतनाम कौर पंच, ज्ञान सिंह पंच, जोगिन्दर सिंह पंच, मोहिंदर सिंह पंच, यशपाल शर्मा ,राजेश शर्मा, शेर सिंह, अमर सिंह, जरनैल सिंह, हरनाम सिंह, अजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, कप्तान रोशन लाल, जीत सिंह,  आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here