सरबत दा भला ट्रस्ट ने लगाया आंखों का चैकअप कैंप, 234 मरीजों की जांच

हरियाना/जनौड़ी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एस. पी सिंह ओबराय के योग्य मार्गदर्शन में 334 वां आंखों का चैकअप कैंप सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में आयोजित किया गया। ट्रस्ट के दोआबा जोन के प्रधान अमरजोत सिंह ने कैंप का उद्घाटन करते हुए डा. एस.पी. सिंह द्वारा सरबत दे भले के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत वर्णन करते हुए बताया कि विधवा व बेसहारा बहनों को मासिक पेंशन, मुफ्त मैडिकल एवं आंखों के कैंप लगाकर मरीजों को मुफ्त दवाइयां व उनके ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने मंदिर कमेटी सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ की सराहना करते हुए कहा कि कमेटी के सफल प्रयासों से ही गांव जनौड़ी में तीसरा आंखों का चैकअप कैंप सफलतापूर्वक लगाया गया है। इस दौरान ट्रस्ट के जिला प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं सचिव अवतार सिंह ने बताया कि 234 मरीजों की आंखों का चैकअप किया गया। 110 मरीजों को मुफ्त ऐनकें दी गई। 55 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित मरीजों के मंगलवार 2 अप्रैल को जालंधर में मुफ्त आपरेशन करवाएं जाएंगे। राकेश शर्मा ने बताया कि मरीजों को जालंधर लेकर जाने व लाने की ड्यूटी मंदिर कमेटी के सदस्यों की लगाई गई है।

इस अवसर पर जगमीत सिंह सेठी, पुरुषोत्तम सैनी, आज्ञा पाल सिंह, अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह धूर, शिंगारा सिंह, जसविंदर सिंह, मास्टर गुरप्रीत सिंह, अशोक डडवाल, रूप सिंह, नरेन्द्र शर्मा, सुखबीर, कश्मीर, प्रवीण, संजीव ठाकुर ,रमेश, अजमेर, कैलाश, एवं मस्त राम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here