आतंकवाद के विरुद्ध काम करने वालों को ही सुरक्षा दे सरकार: लक्ष्मीकांता चावला

lakshmi-kanta-chawla

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र और पंजाब की सरकारें पंजाब की वर्तमान हालत पर तीखी नजर रखे और पंजाब को किसी भी प्रकार के आतंकवादी खतरे से बचाने के लिए अभी से पूरा प्रयास करे। यह ठीक है कि जो भी व्यक्ति आतंकवाद या आतंकवादी के विरुद्ध आवाज उठाता है। उक्त बात भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने करते हुए कहा कि उसके कुछ शत्रु, देश के दुश्मन सामने आते हैं। धमकियां देते हैं, फिरौती मांगते हैं। उसी प्रकार जिस तरह नुपूर शर्मा का समर्थन करने वालों को सिर तन से जुदा करने की धमकी भी मिलती है और सिर काटे भी गए। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि जो लोग समाज हित में आवाज उठाते हैं, उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध करे।

Advertisements

सुरक्षा कर्मियों को केवल उनकी रक्षा में ही न लगा दिया जाए जो कभी चुनाव लडक़र जीतते हैं या हारते हैं और सुरक्षा पा जाते हैं। सरकार को यह जवाब देना होगा कि चुनाव लडऩे वाला हर व्यक्ति आतंकियों के खतरे में है या निजी रंजिश के कारण उसकी जान को खतरा रहता है? इसके अलावा जो भी प्रमुख व्यक्ति या नेता दल बदलकर दूसरी पार्टी में जाता है उसकी सुरक्षा पर भी लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। जिनको सुरक्षा चाहिए, उनको सुरक्षा दीजिए। सुरक्षा कर्मचारी न डेकोरेशन के लिए है न स्टेटस सिंबल के लिए। यह भी सरकार घोषणा करे कि कोई भी सुरक्षा कर्मी इनके निजी कामों घर, व्यापार खेती आदि के लिए नहीं लगाया गया। जो भी हैं वे केवल सुरक्षा ड्यूटी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here