जी-20 सम्मलेन की तैयारियों का जायज़ा लेने सम्बन्धी सब कैबिनेट कमेटी की पहली मीटिंग 7 नवंबर को

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से अमृतसर में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के मकसद से सम्मेलन की तैयारियों की निगरानी के लिए राज्य सरकार की तरफ से गठित की गई सब कमेटी की पहली मीटिंग 7 नवंबर, 2022 को चंडीगढ़ में रखी गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से जी-20 सम्मेलन की महत्ता को देखते सब कमेटी का गठन किया गया है जिससे इस मौके पर पंजाब राज्य को दुनिया भर के नक्शे में पर्यटन केंद्र के तौर पर पेश किया जा सके।  
 
प्रवक्ता ने बताया कि इसी मकसद से स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता अधीन एक सब कैबिनेट कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह शामिल हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह पंजाब राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि यह जी-20 सम्मेलन अमृतसर में होगा जिसमें विश्व भर के प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शामिल होंगे। इसमें शिक्षा, श्रम और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसका राज्य के लोगों को लाभ पहुँचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए अमृतसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए विकास के काम किये जाएंगे जोकि प्रथम दर्जे के होंगे।  

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here