हिंदू नेताओं हत्याओं और उभरते हुए आंतकवाद पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब में राष्ट्रपति राज लगाया जाए: शिवसेना बालासाहेब ठाकरे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला प्रभारी शशि डोगरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शम्मी शर्मा और शिवसेना नेता मुकेश सूरी भी शामिल हुए। इस अवसर पर रणजीत राणा ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या पर आक्रोश भरे शब्दों में आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भत्र्सना करते हुए हुए कहा खालिस्तानीयों के समर्थन में अंधी हो चुकी भगवंत मान की सरकार के राज में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या ने सिद्ध कर दिया है कि वो हिन्दू हितेषी नहीँ है इनके राज में कबड्डी की खिलाड़ी संदीप अंबिया अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाब में अब हिंदू नेताओं की हत्याएं की जा रही है। बेकसूर व्यापारियों से फिरौतीया वसूली करने वाले गैंगस्टर दनदनाते हुए पंजाब में घूम रहे हैं और चोर लुटेरों की इनके राज में मौज लगी हुई है और भगवंत मान अपने मंत्रियों समेत गुजरात में चुनावों में व्यस्त है आम आदमियों के विकास की बात करने की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी को अब खून की प्यासी सरकार कहा जाने लगा है।

Advertisements

इस अवसर पर शिवसेना नेता मुकेश सूरी और शम्मी शर्मा ने कहा कि पंजाब में अचानक हिन्दुओं और सिखों में दरार डालने के लिए अमृतपाल सिंह को उभारा जा रहा जिसने पहले क्रिश्चियन भाईचारे के खिलाफ जहर उगला उसके बाद पंजाब में हिंदी लिखने वाली दुकानों का बायकाट करने के लिए सिख नौजवानों को भडक़ा रहा है इसके बिगड़े मानसिक संतुलन को देखते हुए इसका इलाज करवाने के लिए एक युवा ने इसे 21000 रुपए का चेक भेजा, परंतु इसने 21000 के साथ उसका हाथ काटने की वीडियो वायरल करके पंजाब में एक नफरत का माहौल पैदा किया परंतु पंजाब सरकार ने पंजाब में हिंदू सिखो क्रिश्चियन भाईचारे में दरार डालने वाले अमृतपाल सिंह पर अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब के बब्बर शेर सुधीर सूरी जी के अंतिम संस्कार में शिवसेना के नेता हरीश सिंगला, संजीव घनौली, राजीव टंडन, निशांत शर्मा जैसे बड़े दिग्गजों को प्रशासन द्वारा आम आदमी पार्टी के इशारे पर नजरबंद करवा दिया ताकि वो सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार में ना जा सके और पंजाब में नफरत का माहौल पैदा करने वाले अमृतपाल सिंह को मात्र 2 घंटे बाद ही छोड़ दिया ताकि वह पंजाब को आग लगाने का काम जारी रखें इस अवसर पर रणजीत राणा और शशि डोगरा ने कहा कि सुधीर सूरी का हत्यारा जिसने सुधीर सूरी पर गोलियां चलाने के बाद सामने वाले घर में घुस गया पुलिस द्वारा उस हथियारबद हत्यारे का एनकाउंटर ना करके ऐसा प्रतीत होता है कि सुधीर सूरी की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। मीडिया पर भी सुधीर सूरी की हत्या के करवाने की जिम्मेदारी लखबीर सिंह लिंडा ने ली है, परन्तु अभी तक पुलिस ने उस पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया इस अवसर पर रणजीत राणा शशि डोगरा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की है।

पंजाब में सुनियोजित ढंग से सभी हिंदू नेताओं की सुरक्षा आम आदमी पार्टी ने हटा दी है ताकि बारी-बरी हिंदू नेताओं को आंतकवादीयों का शिकार बनाया जा सके और हिंदुओं में दहशत पैदा की जाए आम आदमी पार्टी पंजाब अमृतपाल सिंह के जरिए पंजाब में आंतकवाद पैदा करके पंजाब को फिर से सूलगाने का काम किया जा सके फिर से पंजाब में 1980 जैसा आंतकवाद का माहौल बनाया जा रहा है इसलिए प्रधानमंत्री जी पंजाब में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाया जाए वरना पंजाब के हालात बहुत खतरनाक हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here