कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने नगर कीर्तन में की शिरकत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी होशियारपुर में निकाले गए नगर कीर्तन में हाजिरी भरी व गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधकों की ओर से इस मौके पर उनका सम्मान भी किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने विश्व भर में बस रही नानक नाम लेवा संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुुरु नानक देव जी ने हमें रुहानी तृप्ती का मार्ग दर्शाया व उनकी शिक्षाएं हमें समानता, आपसी प्रेम-प्यार व मानव कल्याण के प्रति निरंतर प्रेरित करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें गुरु साहिब की ओर से मेहनत करते हुए वंड छकने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि गुुरु नानक देव जी ने विदेशी आक्रमणकारियों के ताकत, समकाली शासकों को अन्याय व रुड़ीवादी परंपराओं के प्रभुत्व का विरोध करते हुए मानवता के हकों की रक्षा के लिए जाति-पाति व अंध विश्वास भ्रम से मुक्त समाज के निर्माण की शिक्षा दी।
श्री जिंपा ने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं मौजूदा भौतिकवादी समाज को सही रास्ते पर डालने के लिए बहुत सार्थक हैं व गुरु नानक देव जी का साफ-सुथरा जीवन व्यतीत करने का संदेश आने वाले समय में मानवता का पथ प्रदर्शक करते हुए प्रेरणा का ोत बना रहेगा। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, सतवंत सिंह सियान, पार्षद विजय अग्रवाल, हरविंदर बिंदर, मुकेश कुमार मल्ल, हरभगत सिंह तुली, अजीत लक्खी व कमलजीत कम्मा के अलावा सुमेश सोनी, आज्ञा पाल साहनी व अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here