केएम किड्स कैसल स्कूल में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए किया प्रेरित

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। केएम किड्स कैसल स्कूल ने गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया।समारोह की अध्यक्षता स्कूल के एमडी डा.धर्मवीर कंडा ने की।कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल के अंदर मूल मंत्र का जाप कर करवाया गया।तत्पश्चात स्कूल की कक्षाओं के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा गुरु नानक जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरणादायी प्रसंग सुनाकर गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान बहुत से विद्यार्थियों ने उनकी शिक्षाओं और उनके जीवन का वर्णन अपने शब्दों में किया। इस दौरान स्कूल के बच्चो को गुरु नानक देव जी के 3 प्रमुख संदेशों को बताते हुए कीरत करो,नाम जपो और वंड छको के बारे में बताया गया। वहीं नन्हे-मुन्नों ने गुरु नानक देव पर विचार रखे।डा.धर्मवीर कंडा ने बच्चों को गुरु नानक देव के जीवन संदेशों से सीख लेने का संदेश दिया।ने बच्चों को दस गुरुओं के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन धन्य होता है।डा.धर्मवीर कंडा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने नाम जपो,कीरत करो व वंड छको अर्थात परमात्मा का नाम जपो,मेहनत करके खाओ और जो परमात्मा ने हमें दिया है उसे बांटकर खाओ,का संदेश दिया था। ये सीख कर्म से जुड़ी हुई है, इसलिए हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए। हमारा गुरु नानक देव जी की जयंती को मनाना तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके बताए हुए रास्ते को अपनाकर संपूर्ण प्राणी मात्र का भला करते हुए परोपकार करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here