साइबर क्राइम के विषय पर हुए टॉक शो में लोगों को विक्रांत राणा द्वारा किया गया जागरुक

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढ़िया ! एडवोकेट विक्रांत राणा प्रदेश संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी पंजाब ने एक टॉक शो के माध्यम से साइबर अपराध के खतरों बारे में चर्चा की।  राणा ने आगे बताया कि 2021 में भारत में साइबर अपराध के 14,02,809 मामले सामने आए- यानी हर दिन चौंकाने वाले 3843 मामले! 

Advertisements

राणा ने लोगों को इस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को जागरूक करवाया और बताया कि अगर वे ऐसे अपराध का शिकार हो जाते हैं तो वे 1930 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं  इसी तरह इस टॉक शो में राणा ने मनुपाल के साथ एक विशेषज्ञ के रूप में  में दर्शकों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों पर सशक्त और शिक्षित करते हैं ”यह शो नवजोत कौर सिद्धू वारा होस्ट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here