नगर निगम जल्द से जल्द कंपनी का भुगतान करे ताकि शहरवासियों को परेशानी न आए: हैप्पी सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पंजाब कांग्रेस सेवादल के सचिव अशोक सूद हैप्पी की अध्यक्षता में ऊना रोड पर हुई। जिसमें हैप्पी सूद ने इस बात पर बहुत चिंता व्यक्त की कि होशियारपुर शहर में वार्डों में जो स्ट्रीट लाईटें लगी हुई वह पिछले कई-कई महीनों से खराब पड़ी है तथा बार-बार शिकायत करने पर भी ठीक नहीं हो रही, इसका कारण समझ में नहीं आ रहा था, तब इस संबंध में जो प्राईवेट कंपनी जिसके पास पूरा ठेका है, उस कंपनी के अधिकारी से बात की गई तो उसने बताया कि हमारे पर 80 वाट तथा 18 वाट का सामान बिलकुल खत्म है तथा नगर निगम उनके पिछले 13 महीनों से पैसे नहीं दे रहा है, पैसे न मिलने के कारण ठेकेदार हमें उधार सामान नहीं दे रहा है।

Advertisements

हमारे पैसे फंसे हुए तथा इस संबंध में नगर निगम मेयर, सहायक कमिशनर संदीप तिवारी से भी बात हुई, लेकिन हल नहीं निकला। इस मौके पर अशोक सूद हैप्पी ने कहा कि विकास की डींगे मारने वाली पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है, लेकिन शहर निवासियों से प्रॉपटी टैक्स, किराया आदि समय पर लेती है और बदले में रात की लाईट तक ठीक नहीं करवा सकती है। हैप्पी सूद ने होशियारपुर के जिलाधीश संदीप हंस जिनके पास नगर निगम कमिशनर का चार्ज भी है, उनसे अपील की कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल करवाया जाए ताकि समय पर लाईटें ठीक हो सके। जनता सुख की नींद सो सके। इस अवसर पपर गुरवचन सैनी, अश्विनी कालिया, तनित कुंदरा, प्रदीप खुल्लर, सुरिंदर वर्मा, राम चंद्र, राजू, वेद प्रकाश, महेश अरोड़ा आदि मौजूद ते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here