सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना दिवस’’ मनाया गया 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल जोगेश तथा वाईस प्रिंसीपल डा. जसवीरा मिन्हास के नेतृत्व में  रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार के सहयोग से ’’राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना दिवस’’ मनाया गया। सरकारी आदेशों के अनुसार मनाये गये इस समारोह में वाईस प्रिंसीपल डा. जसवीरा मिन्हास ने कहा कि हमें सब से पहले देश के प्रति सोचना चाहिए तथा इस में हर प्रकार की साम्प्रदायिक सदभावना बना कर रखने में सहयोग देना चाहिए। 

Advertisements

रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि हमें धर्म, जात-पात, अमीर-गरीब, भाषाओं के भेद-भाव से उपर उठ कर इंसान बनना चाहिए तथा हिंसा में बेसहारा हुए बच्चों की, अपंग बच्चों की, गरीब बच्चों की मदद तन-मन-धन से करनी चाहिए ताकि उनके वर्तमान तथा भविष्य को हम उज्जवल बना सकें। उन्होने कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को शपथ भी चुकाई कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना के प्रति बनते अपने फजऱ् को वे खुद भी ईमानदारी के साथ निभायेंगे तथा दूसरों को भी निभाने के लिए प्रेरित करेंगे। मि. रणजीत कुमार ने भी अपने विचार इस विषय के अनुसार रखे। इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल डा. जसवीरा मिन्हास, रेड रिबन क्लब के इंचार्ज विजय कुमार, मि. रणजीत कुमार, बिंदु शर्मा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here