पंजाब सरकार बदलाव की बजाये बदले की भावना से काम कर रही है: भाजपा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के जि़ला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जि़ला सचिव अशवनी गैंद और यशपाल शर्मा ने प्रैस नोट द्वारा बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना में जो राशन भेजा जाता है आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उसमें भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है जिसे तुरन्त बन्द किया जाये क्योंकि इससे पहले कांग्रेस की जो सरकार थी उन्होंने अपने चहेतो के कार्ड बनाकर बहुत सारे ज़रूरतमंद लोगों के कार्ड काट दिये गये थे जो इस स्कीम के अधीन आते है। इसी तर्ज पर चलते हुये आज भगवन्त मान की सरकार भी यही काम करने में लगी हुई है।

Advertisements

बहुत सारे परिवार अपने वार्ड पार्षदों और गांवो के सरपंचो के पीछे चक्कर लगा रहे है कि हमारी राशन कार्ड कब बनेंगे। ऐसे ही पहले आयुष्मान योजना के तहत बने कार्ड भी इस सरकार की हरकतों की बलि चढ़ चुके हैं जिनका लाभ हर वर्ग के लाभार्थियों को मिलता था और 5 लाख तक का ईलाज फ्री करवाते थे। पंजाब के लोगों ने बहुत बड़ा बहुमत देकर सरकार बनाई थी।  आप के नेताओं  ने बदलाव लाने की बातें की थी और यह बदलाव नही यह तो बदले की भावना से सरकार चला रहे हैं और पंजाब की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर भगवंत मान की सरकार ने गरीबों के कार्ड काटने में किसी तरह का भेदभाव या राजनीति की तो भाजपा सड़कों पर उतरने के लिए विवश होगी क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार हर वर्ग का भला कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here