मुख्यमंत्री होशिारपुर में लोकतंत्र बहाल करवाए ताकि जनता की परेशानियां दूर हो सके: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर में नगर-निगम का मेयर सहूलतें तो पूरी मेयर की ले रहा है लेकिन बिना बहुमत के और कैबिनेट मन्त्री मेयर की कुर्सी को तानाशाही ढंग से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मंत्री साहिब को पूरा भरोसा है कि उन्होने विकास बहुत करवाया है तो पहले जो तीन पार्षदों की सीटें खाली हैं उनके चुनाव करवायें बाद में बहुमत से मेयर चुने। हैरानी की बात है मंत्री साहिब को डर है अगर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हार गए तो कहीं उनकी कुर्सी ही खतरे में ना पड़ जाये, मौजूदा हालात आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं हैं। लोकतंत्र पर उड़ातंत्र काम कर रहा है जिसकी वजह से नगर-निगम की मीटिंगे नहीं हो रही।

Advertisements

सत्ताधारियों को डर है बिना बहुमत के किस तरह मते पास करेंगे। इस बात का प्रगटावा जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया। कर्मवीर बाली ने कहा मंत्री साहिब रिकवरी वैन बन कर काम न करें और खाली सीटों के चुनाव अविलम्ब करवायें और बहुमत से मेयर का चुनाव करवायें। कर्मवीर बाली ने मुख्यमंत्री पंजाब से अपील की कि होशिारपुर में लोकतंत्र बहाल करवायें ताकि जनता की परेशानियां दूर हो सके। इस अवसर पर नवल कालिया, प्रदीप कुमार, बलविंदर कुमार, विद्याभूषण, हरी ओम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here