सरकारी कॉलेज की छात्रा तान्या को संसद के सैंट्रल हाल में करवाए गए समारोह में किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर की छात्रा तान्या सरकारी आदेशों के अनुसार कॉलेज में चलाये जा रहे एन.एस.एस., रेड रिबन क्लब, बॅडी प्रोग्राम के अंतर्गत लगातार तीसरे वर्ष भी होने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रही है। कोरोना संबंधी, नशों संबंधी, अज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने संबंधी, फिट इंडिया संबंधी, स्वच्छता संबंधी, गुरुओं तथा देश भगतों संबंधी करवाये जाने वाले कार्यों मेें तान्या बढ़-चढ़ कर भाग लेती रही है। इसी लिए युवक सेवायें तथा नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा करवाये मुकाबलों में वह जिले में प्रथम स्थाप प्राप्त करती रही है। इसी तरह राज्य स्तर पर भी उसने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Advertisements

इसी कारण राष्ट्रीय स्तर इंदिरा गांधी जी के जन्म दिवस को समर्पित करते हुए पंजाब राज्य में नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा भाग लेने के लिए तान्या को दिल्ली में संसद के सैंट्रल हाल में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया। इस समारोह में लगभग 25 एन.एस.एस वालंटियरस तथा 25 नेहरु युवा केन्द्र संगठन के वालंटियरस को सम्मानित किया गया। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल श्रीमति जोगेश तथा प्रो. विजय कुमार द्वारा तान्या को संसद द्वारा सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी गई तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here