श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर किसान संघर्ष की हुई जीत: रामदासपुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) की मीटिंग सतविन्द्र पाल सिंह रामदासपुर जि़ला प्रधान की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रैस को जानकारी देते हुये कहा कि धन-धन श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के शुभ अवसर पर प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से तीन खेती सम्बन्धी काले कानून वापिस लेने का फैसला देश के समूह किसान, किसान जत्थेबन्दियों तथा लोगों की जीत हे। इसलिए समूह पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। आज की मीटिंग में मोदी सरकार की ओर से किसान विरोधी काले कानून वापिस लिये जाने के किये गये ऐलान के लिए केन्द्र सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद भी किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर अवतार सिंह जोहल जनरल सचिव शिरोमण अकाली दल (संयुक्त) ने किसानों तथा पंजाब वासियों के संघर्ष को सलाम करते हुये कहा कि इस जीत से पंजाब के भाईचारे में बढ़ौतरी हुई है। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह सैनी जि़ला प्रधान यूथ विंग ने आज की इतिहासिक जीत के समय किसान संघर्ष दौरान शहीद हुये समूह किसानों के याद करते हुये कहा कि उनकी कुर्बानी को सदा याद रखा जायेगा। परमिन्द्र सिंह पन्नू जनरल सचिव ने कहा कि किसानों की बाकी रहती मांगो को भी केन्द्र सरकार को विचार करके उनको भी जल्दी से जल्द हल करना चाहिए। मास्टर कुलविन्द्र सिंह जंडा ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से देर आये दुरूस्त आये के आधार पर लिया गये यह फैसला सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here