विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जिला स्तर के मुकाबले आरंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग की ओर से  विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय मुकाबलों के के पहले दिन जिले के खिलाड़ियों ने मेडल के लिए दमखम दिखाया। शेरगढ़ आउटडोर स्टेडियम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने एथलेटिक्स व बैडमिंटन, हैंडबॉल, रिले दौड़, वॉलीबॉल, फुटबॉल की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस खेल मेले का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी इंजीनियर संजीव गौतम अधिकारी सुखविंदर सिंह प्रिंसिपल राजन अरोड़ा ने किया। तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों में अनेक ऐसे थे जो सुन और बोल तक नहीं सकते थे।

Advertisements

कोच ने ऐसे खिलाड़ियों को इशारों से ही समझाया। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम ने कहा के युवाओं को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए। उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने कहा के  खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है।

ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।  इस अवसर पर  स्पेशल एजुकेटर अंजू सैनी, सुभाष चंद्र,ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा अमरिंदर सिंह ढिल्लो, हरपाल सिंह, समीक्षा सैनी, डॉक्टर धीरज, ज्योत्सना, अजय कुमार ,नेक चंद, रेनू, अनीता, सेंटर हेड टीचर राजविंदर, जिला स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार, डिस्टिक रिसोर्स पर्सन रजनीश कुमार गुलियानी, अमित कुमार रमसा, एपीसी जर्नल निर्मल, एपीसी फाइनेंस कंचन बाला, वंदना, जगदीप कौर, दविंदर कौर, जिले के समूह आईईआरटी, आई आईवी वालंटियर ,सेहत विभाग की टीम वह अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here