हरजोत सिंह बैंस के आदेशों पर सदियों पुराने ‘लोक शिक्षण निदेशालय’ के नाम को बदलने के लिए प्रक्रिया आरंभ

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की हिदायतों पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग का नाम ‘लोक शिक्षण निदेशालय’ को बदलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ बताया कि ब्रिटिश काल में इस विभाग का नाम ‘लोक शिक्षण निदेशालय’ रखा गया था, जिसको आज तक किसी ने भी बदलने के बारे में नहीं सोचा, जबकि अब यह नाम कार्य के अनुसार तर्कसंगत नहीं है।
उन्होंने बताया कि देश के ज़्यादातर राज्यों में स्कूल विभाग का नाम ‘लोक शिक्षण निदेशालय’ से बदलकर ‘स्कूल शिक्षा निदेशालय’ कर दिया गया है। स. बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को शिक्षित करने का काम करता है, जबकि अंग्रेज़ों द्वारा रखे गए नाम से यह प्रतीत होता है कि यह विभाग केवल हिदायतें देता है। उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और मुख्य सचिव पंजाब को पत्र लिखकर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया था और विभाग का नाम बदलने सम्बन्धी कार्यवाही औपचारिक रूप से शुरू हो गई है और भविष्य में इस विभाग को ‘स्कूल शिक्षा निदेशालय’ के नाम से जाना जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here