श्रीनीलकंठ मंदिर में करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा के सबंध में विशाल शोभायात्रा 28 नवंबर को  

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। श्रीनीलकंठ मंदिर अरबन एस्टेट कपूरथला की ओर से श्रीमद भागवत कथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक मंदिर प्रांगण में करवाई जा रही है।इस संबंध में मंदिर कमेटी के प्रधान जोगिशवर सूद,महासचिव दीपक अरोड़ा,कैशियर आशीष कुंद्रा ने बताया कि कथा के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी द्वारा 27 नवंबर दिन रविवार को विशाल सोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Advertisements

मंदिर कमेटी के प्रधान जोगिशवर सूद बताया कि 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्रीनीलकंठ मंदिर अरबन एस्टेट कपूरथला में रोजाना शाम 4 बजे से रात्रि आठ बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर जोगिशवर सूद ने कहा कि हमें अपना जीवन सफल बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए।भागवत से मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमें प्रभु का गुणगान करना चाहिए। इससे हमारे कष्ट दूर होते हैं और हमें सुखी जीवन प्राप्त होता। परमात्मा बड़ा ही कृपालु है और भजन करने से मन को भी संतुष्टि मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here