कंस के अत्याचारों से मुक्ति के लिए प्रभु ने लिया था अवतार: पंडित हेमदीप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: डा. ममता/मुक्ता वालिया। श्री विश्वकर्मा शक्ति मंदिर बहादुरपुर में मां भगवती के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन की कथा करते हुए कथा व्यास पंडित हेमदीप कौंडिन्य नालागढ़ वालों ने भगवान के अवतार की कथा के प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए बताया कि कंस के अत्याचारों से संसार को मुक्ति दिलाने के लिए भगवान की प्रेरणा से वासुदेव जी कान्हा को नंद बाबा के घर लेकर पहुंचे।

Advertisements

इस दौरान यमुना का उफान तब तक शांत नहीं हुआ जब तक यमुना ने प्रभु के चरणों को स्पर्श नहीं कर लिया। इसके बाद वासुदेव जी प्रभु को लेकर नंद बाबा के घर पहुंचे और उन्हें कान्हा को सौंपकर वापस लौट आए। प्रभु के अवतार के बाद नंदबाबा के घर में उत्सव का आनंद ही आनंद बरसने लगा। पूरा नंदगांव उत्सव में डूब गया और हर कोई प्रभु की एक झलक पाने को ललायत दिखा। इस दौरान उन्होंने प्रभु के अवतार से जुड़े भजन गाकर समां बांध दिया और सभी भक्ति के रंग में झूम उठे। इस अवसर पर हरीश आनंद, अशोक विग, रमन कुमार, आज्ञापाल, विशाल, शाम लाल, नरेश आनंद, सुरिंदर, विनोद, रोशन लाल, वासुदेव, राजिंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों ने शोभायात्रा में भाग लेकर प्रभु कीर्तन से समां बांध दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here