विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र में हेल्प एज इंडिया द्वारा सेमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं उप चिकित्सा आयोग सह सदस्य सचिव डॉ.  हरबंस कौर के निर्देशानुसार हेल्प एज इंडिया ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में एचआईवी/एड्स पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया।  हरजीत सिंह जिला समन्वयक सहायता भारत के रूप में जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में सुश्री निशा रानी मैनेजर, संदीप कुमारी काउंसलर, गगनदीप सिंह स्टाफ नर्स, प्रशांत आदिया की उपस्थिति में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisements

 इस मौके पर हरजीत सिंह कोऑर्डिनेटर ने एचआईवी/एड्स के प्रसार के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की, यह कैसे फैलता है, इसे कैसे रोका जाए, इस अवसर पर उन्होंने हेल्प एज़ इंडिया एनजीओ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रबंधक निशा रानी ने केंद्र के बारे में जानकारी दी और भारत की टीम ने उपचाराधीन रोगियों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर  मनप्रीत कौर, सोनू वाला, आजाद कुमार, काउंसलर संदीप कुमारी, स्टाफ नर्स गगनदीप सिंह, प्रशांत आदिया, लेखपाल अजय कुमार, विनोद जसवाल, हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here