किसानों मज़दूरों का धरना सातवें दिन में दाखिल, 3 दिसंबर की प्रदेश मीटिंग में सख्त कारवाई की घोषणा की जायेगी 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। किसानों मज़दूरों द्वारा डी.सी. दफ्तरों के आगे लगाये गये धरने आज सातवें दिन में दाखिल हो गये हैं परन्तु सरकार टस से मस नहीं हो रही है। इस लिए 3 दिसंबर को प्रदेश कमेटी की होने वाली मीटिंग में सरकार के खिलाफ सख्त कारवाई करने के बारे में फैसला लिया जायेगा। डी.सी. दफ्तर होशियारपुर के आगे लगाये गये धरने को संबोधित करते हुए संगठन के सीनीयर उप-प्रधान सविंदर सिंह चुताला, जिला प्रधान परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों एक बयान जारी करके कहा था कि किसान रास्ते ना रोकें, डी.सी. दफ्तरों, मंत्रियों के घरों के आगे धरने लगा कर इंसाफ की मांग करें।

Advertisements

परन्तु डी.सी. दफ्तर के आगे किसानों को बैठे सात दिन हो गये हैं लेकिन सरकार मूक दर्शक बन कर देख रही है। किसान नेताओं ने संगरुर में मज़दूरों पर लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों-मज़दूरों की मांगे नहीं मानी तो 3 दिसंबर को प्रदेश मीटिंग में सख्त कारवाई की घोषणा की जायेगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त कश्मीर सिंह, सतिंदर कौर, अरविंदरपाल राणा, हरबंस रड़ा, काला टाहली, कुलदीप कौर, सरुप सिंह, बलविंदर सिंह, सरपंच लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह रड़ा, बलदेव सिंह मियाणी, जीत सिंह, सतनाम सिंह गंदूवाल आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here