बेटियों को आगे बढऩे के मौका देना ही समाज की बदलती सोच का परिणाम: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से एक जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह के उपलक्ष्य में सहायता सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि परिषद के सदस्य ऐसे जरुरतमंद परिवारों के सम्पर्क में रहते हैं ताकि जरुरत पडऩे पर उनकी सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी भूमिका दर्ज करवा रही हैं तथा अग्रणीय होकर माता पिता, समाज और अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को आगे बढऩे के मौके देना और उनके विवाह में किसी तरह की रुकावट न आए इस बात भी हमें ध्यान रखना है।

Advertisements

इसी उद्देश्य की पूर्ति के चलते परिषद द्वारा समय-समय पर जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह पर सहायता सामग्री भेंट की जाती है। इस मौके पर रमेश भारद्वाज ने कहा कि परिषद द्वारा मानव सेवा के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उनसे वह काफी प्रभावित हैं तथा ऐसी संस्थाएं ही समाज को नई दिशा और प्रेरणास्रोत के तौर पर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार की संस्थाओं का सहयोग करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक जरुरतमंदों की सेवा हो सके। इस दौरान परिषद के सचिव राजेन्द्र मोदगिल ने परिषद की तरफ से पिछले समय में किए कार्यों की उपस्थिति को जानकारी दी गई और बताया कि जिस प्रकार बच्चों का शिक्षा प्राप्त करना जरुरी है उसी प्रकार उच्चशिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना एवं बेटियों की शादी में यथाशक्ति योगदान देना भी इंसानियत की सच्ची सेवा करना है। इस मौके पर रमेश भारद्वाज, राजेन्द्र मोदगिल, एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, एनके गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, अमरजीत शर्मा, रविंदर भाटिया, विकास सिंगला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here