जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल में ‘ बुक फेयर’ का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल में के प्रांगण में चार दिवसीय ‘श्री बुक फेयर का सफल आयोजन किया गया। बुक फेयर का उदघाटन स्कूल के प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने किया। प्रिंसीपल श्री सिंह का कहना है कि ऐसे आयोजनों का मकसद बच्चों की दिलचस्पी किताबों में पैदा कर उन्हें पाठयक्रम की किताबों से हट कर सामान्य ज्ञान तथा प्रेरित कहानियां पढऩे के लिए प्रेरित करना है।

Advertisements

जिससे उनकी सोचने तथा रचनात्मक लिखने की क्षमता का विकास हो सके। चार दिनों तक चलने वाले इस बुक फेयर में छात्र खूब रूचि लेते दिखे। वासल एजुकेशनल सोसायटी के चैयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ. राघव वासल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी किताबें हमारी जि़ंदगी में अहम स्थान रखती है तथा शुरूआत से ही बच्चों को पढऩे तथा लिखने के लिए प्रेरित करना शिक्षक तथा अभिभावक दोनों की संयुक्त जिम्मेवारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here