पटियाला, संगरूर, नाभा और अमरगढ़ में प्रमुख रिहायशी और व्यापारिक जायदादों के लिए ई-नीलामी शुरू

पटियाला, (द स्टैलर न्यूज़)। पटियाला डिवैल्लपमैंट अथॉरिटी (पी.डी.ए.) की तरफ से अपने अधिकार क्षेत्र में आते क्षेत्रों में स्थित रिहायशी और कमर्शियल जायदादों की ई-नीलामी शुरू कर दी गई है। यह ई-नीलामी 16 दिसंबर, 2022 को दोपहर 1.00 बजे समाप्त होगी। ई-नीलामी संबंधी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुल 220 जायदादें बोली के लिए उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए रखी गई साईटें पटियाला, संगरूर, नाभा और अमरगढ़ में स्थित हैं और यह साईटें रहने या कारोबार शुरू करने के लिए बेहतरीन हैं।

Advertisements

बोली के लिए उपलब्ध रिहायशी जायदादों में 90 प्लॉट शामिल हैं, जिनमें सबसे कम कीमत वाली जायदाद की आरक्षित कीमत 15.03 लाख रुपए है। इसके साथ ही बोली के लिए उपलब्ध व्यापारिक जायदादों में 43 बूथ, 40 दुकानें, 21 एस. सी. ओ., 24 दो मंजिला दुकानें और 2 एस. सी. एफ. शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि व्यापारिक जायदादों के लिए शुरुआती कीमत 17.79 लाख रुपए होगी। प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक बोलीकारों को नियमों और शर्तों के बारे विस्तृत जानकारी के साथ-साथ बोली लगाने के लिए ई-नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here