रयात बाहरा में “सांब लवो मापे, रब्ब तां मिल जाऊ आपे” विषय पर सेमीनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा में माता -पिता की सेवा को लेकर छात्रों को प्रेरित करने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में कॉलेज छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।  “सांब  लवो मापे , रब्ब तां मिल जाऊ आपे “विषय पर सेमीनार में पूर्व सांसद  अविनाश राय खन्ना ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्कृति हमें स्वाभाविक तौर पर माता -पिता कि सेवा करने कि प्रेरणा देती है परन्तु बदलती जीवन शैली के कारण परिवारों में बहुत सारे माता -पिता विशेष कर वृद्धअवस्था में नज़रअंदाज़  किये जा रहे हैं।

Advertisements

इस मौके विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए होशियारपुर के गुरमेल सिंह  (82 वर्षीय ) और डॉ रमन घई एव उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने वृद्ध माता -पिता की तनमन से सेवा करके समाज के सामने एक बेहतरीन  मिसाल पेश  की।  सेमिनार में मंच संचालिका की भूमिका डॉ कुलदीप वालिया ने बखूबी निभायी। इस मौके डॉ प्रिंसिपल वरिंदर शर्मा,  प्रो मनोज कटुआल , हरिंदर जस्वाल , गुरप्रीत बेदी जवाहर खुराना , सुरिंदर दीवान , विजय अग्रवाल , मीनाक्षी शारदा , अशोक चोपड़ा , संजीव पंचनंगल  के अलावा कैंपस का स्टाफ उपसिथत थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here