सब वस्तुओं की तुलना कर लेना मगर अपने भाग्य की कभी भी किसी से तुलना मत करना: पंडित सचिन शास्त्री

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन की कथा में संत सत्य व्रता नंद जी भूंगरणी वाले, नाथ महेश गिरी जी नाग मंडी कान्होवाल वाले व देव संदीप जी बस्सी वल्लों आशीर्वाद देने हेतू विशेष रूप से पधारे।  कथा व्यास पंडित सचिन शास्त्री जी ने कहाकि  सब वस्तुओं की तुलना कर लेना मगर अपने भाग्य की कभी भी किसी से तुलना मत करना। अधिकांशतया लोगों द्वारा अपने भाग्य की तुलना दूसरों से कर व्यर्थ का तनाव मोल लिया जाता है। और परमात्मा को ही सुझाव दिया जाता है कि उसे ऐसा नहीं, ऐसा करना चाहिए था। परमात्मा से शिकायत मत किया करो। हम अभी इतने समझदार नहीं हुए कि उसके इरादे समझ सकें। अगर उस ईश्वर ने आपकी झोली खाली की है तो चिंता मत करना क्योंकि शायद वह पहले से कुछ बेहतर उसमे डालना चाहता हो। अगर आपके पास समय हो तो उसे दूसरों के भाग्य को सराहने में न लगाकर स्वयं के भाग्य को सुधारने में लगाओ। परमात्मा भाग्य का चित्र अवश्य बनाता है मगर उसमें कर्म रुपी रंग तो खुद ही भरा जाता है। शास्त्री जी ने भोलेनाथ से अमर कथा सुनकर शुक जी के अमर होने की कथा भी विस्तार से सुनाई।

Advertisements

 इस अवसर पर महावीर दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद, मंडल अध्यक्ष बलविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सुखदेव सिंह लक्की, शिवरात्रि उत्सव कमेटी प्रधान हरीश खोसला, महासचिव रमन शर्मा, श्री राम चरितमानस प्रचार मंडल अध्यक्ष हरीश सैनी, भाजपा नेता कमलजीत सेतिया, प्रदेश महासचिव भारत भूषण वर्मा, राजीव महाजन, संघ के जिला प्रचारक अर्जुन जी, कमल वर्मा, प्रमोद शर्मा, मनदीप शर्मा, विजय ठाकुर, प्रदीप संदयाल, अशवनी छोटा, स्वदेशी जागरण मंच संयोजक कृष्ण लाल शर्मा, पूर्व पार्षद सुषमा सेतिया, राज कुमार, राजेश वर्मा व अमित गुप्ता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here