पंजाब सरकार बंद करे अपनी रेत की दुकान: भाजपा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा पूर्व मेयर शिव सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अशवनी गैंद, सोशल मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा, नीरज गैंद आदि ने संयुक्त बयान में बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाने के लिए जिस प्रकार लोगों को गुमराह किया उसका पहला सबूत रेत और बजरी की महंगे भाव की दुकान खोल दे दिया है। सरकार बनने से पहले लोगों से झूठे वायदे करके कि हम रेत पंजाब में पूरे देश से सस्ते रेट पर देंगे और अब कल मन्त्री हरजोत बैंस ने जो अपनी रेत की दुकान का उद्धधाटन करके 28रु प्रति घन फुट रेट निकाला है बिना लोडिंग के उस हिसाब से 5000 के करीब ट्राली की कीमत बनेगी जो कि आम लोगों के साथ सरासर धक्का है। सरकार बनने से पहले दो जबरदस्त बायदे किये थे एक ’रंगला पंजाब’दूसरा ’सस्ती रेत एवं बजरी’ दोनो पर बुरी तरह फेल साबित हुई है। रंगला पंजाब आज खून से रंगा नज़र आ रहा है दिन प्रतिदिन लूटपाट बढ़ रही है, पंजाब में  गैंगस्टरों का बोलबाला है, जगह-जगह कोई न कोई आपराधिक कांड हो रहे हैं। 

Advertisements

भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी पंजाब के लोगों को सस्ती दर पर रेत एवं बजरी दिलाने का इंतजाम करे क्योंकि रेत एवं बजरी के साथ हर व्यक्ति कहीं न कहीं पर जुड़ा हुआ है और इससे काम काज की रफतार यह समान महंगे होने के कारन बन्द होने के कगार पर आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी के अब कहां गये हैं वायदे, पंजाब में सरकार बनाने से पहले तो रेत लिफाफे में डाल कर बेचने की नौटंकी करते थे। वैसे तो आम आदमी पार्टी की फितरत है झूठ बोलना, इनके पास झूठ बोलने की डिग्री है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर रेत व बजरी की दरें कम नहीं हुई तो भाजपा सड़को पर उतर कर संघर्ष का बिगुल बजायेगी। मौके पर मौज़ूद जसवीर सिंह, रकेश कुमार, राजेश शर्मा आदि। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here