बजरंगदल हिन्दुस्तान ने बैठक में श्रीराम मंदिर निर्माण संबंधी की चर्चा

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बजरंगदल हिन्दुस्तान की विशेष बैठक विशवकर्मा मंदिर टांडा में आयोजित की गई। बैठक दौरान बजरंगदल हिन्दोस्तान के दोआबा जोन उपाध्यक्ष पंडित संजीव कुमार विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान संगठन की मज़बूती के लिए तथा अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण संबंधी विचार चर्चा की गई।

Advertisements

इस मौके पंडित संजीव शर्मा ने राष्ट्रीय प्रधान जे.के. चग्गरां व गुरप्रीत सिंह गोरा के दिशा निर्देशों अधीन टांडा इकाई का गठन करते हुए लखविंदर सिंह लक्की को टांडा का प्रधान व हरविंदर सिंह उपप्रधान बनाया। इस दौरान दोनों नियुक्ती पत्र सौंपते हुए पंडित संजीव ने बताया कि नौजवानों को संगठित कर के बजरंग दल के साथ जोड़ा जाएगा तथा बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान जरनैल सिंह, जतिंदर कुमार, गोबिंद लक्की , मोनू रहमत, सोनू, रवी कुमार, सुखदेव, कैप्टन गणेश मेहता इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here