धार्मिक मुकाबले में विजेता रहे विद्यार्थियों का किया सम्मान

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत मॉडल हाई स्कूल ठाकरी में आयोजित एक समागम के दौरान स्कूल प्रबंधकों की ओर से धार्मिक मुकाबलों में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सर्व कल्याण ट्रस्ट चंडीगढ़ की ओर से गुरुद्वारा दीवान अस्थान जालंधर में करवाए गए राज्य स्तरीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर मुकाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने संत रोशन सिंह मस्कीन के दिशानिर्देशों अधीन सम्मानित किया।

Advertisements

इस दौरान प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने बताया कि इन मुकाबलों में गुरुबाणी कंठ मुकाबले में छठी क्लास की जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि कविता उच्चारण में पांचवी क्क्षा की वरिंदर कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल टीम की ओर से नशे से बचो नाटक को विशेष सम्मान हासिल हुआ। इस दौरान परविंदर कौर, मनिंदर सिंह, रितु शर्मा, अमरजीत कौर, अंतिम लता, गुरप्रीत कौर, राजविंदर कौर, अमनदीप कौर, बलविंदर कौर, सिमरजीत कौर, रितु भेला, बबिता, कश्मीर कौर, सरबजीत कौर, आभा, रिंपी तथा मोहित गिल्ल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here