कारपोरेशन से रिटायर्ड कर्मियों को बनता लाभ जल्द से जल्द दे सरकार: कुलवंत सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेवा मुक्त टेक्निकल एडं वर्कस यूनियन की बैठक अधिकारियों एवं कर्मियों की मांगों संबंधी हुई। प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंह सैनी व केवल हीर विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने ग्रैच्यूटी का लाभ 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया था, वह 1 जुलाई 2021 के बाद जो रिटायर्ड हुए थे उन्हें यह लाभ दे दिया गया है। लेकिन जो पहले रिटायर्ड हो चुके हैं उनसे सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जिसके चलते रिटायर्ड कर्मियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है।

Advertisements

सेवा मुक्त टेक्निकल एडं वर्कस यूनियन ने की बैठक

उन्होंने कहा कि हर माह पैंशन भी देरी से आ रही है, जबकि पैंशन 1 या 2 तारीख तक आ जानी चाहिए, जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट की हिदायतें हैं कि 7 तारीख से पहले-पहले पैंशन आ जानी चाहिए। इस मौके पर नछत्तर लाल ने बताया कि जब चुंगियां होती थी तो वहां पर काम करने वाले कर्मियों को 6 दिन काम करना पड़ता था, जबकि आफिस स्टाफ पांच दिन काम करता था। इस पर कर्मियों ने छठे दिन का लाभ लेने हेतु केस दायर किया था, जोकि उनके हक में हो गया था। लेकिन दुख की बात है कि अदालत द्वारा फैसला दिए जाने के बाद भी अधिकतर कर्मचारी इस लाभ से वंचित हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस लाभ से वंचित कर्मियों को उनका बनता हक जल्द से जल्द दिया जाए। इस अवसर पर लाल सिंह, अवतार सिंह, संजीव कुमार, अश्विनी शर्मा, सुरजीत सिंह, सीता राम, बलविंदर सिंह, अश्विनी शर्मा, नछत्तर लाल, संसार सिंह, अमरजीत सिंह, जोगिंदर पाल, सुरिंदर कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here