शिक्षा वही जो बच्चे का सर्वांगीण विकास करे: महेश शर्मा

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सेंट मेरी स्कूल भटोली दातारपुर में संस्थान की ओर से क्रिसमस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल पूजा शर्मा की अध्यक्षता में एमडी महेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री और लवली यूनिवर्सिटी से तरनजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में बच्चों को खेल कूद के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई गई। प्रिंसिपल पूजा शर्मा ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों में भाग लेने से हमारे शरीर पर बहुत ही उत्तम प्रभाव पड़ता है। आज खेल शिक्षा का एक जरूरी अंग समझा जाने लगा है। क्योंकि खेलों से मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है। सतपाल शास्त्री ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम हर कार्य सही ढंग से कर पाते है हमारी सोचने की क्षमता भी बढ़ जाती है। खेल हमारे सभी तनावों को मुक्त कर देता है और हमें चुस्त बनाता है।
उन्होंने कहा जीवन में खेलों का महत्व जान कर हर मनुष्य के लिए जरूरी है कि वह अपने आप को खेलों से जोड़ कर अपने जीवन को सुंदर, स्वस्थ और संपूर्ण बनाए क्योंकि यही उसे उन्नति की ओर ले जाएगा और उसके जीवन को आनंद से भर देगा। इस अवसर पर महेश शर्मा ने स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में अभिभावकों को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन विभिन्न यूनिवर्सिटी के साथ संपर्क और संवाद के माध्यम से बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित है उन्होंने कहा आज शिक्षा के सरोकार बदल रहे हैं। महेश शर्मा ने कहा हम बदलते हुए दौर में बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाए और उन्हें वैश्विक स्तर पर खड़ा होने के योग्य बना सके। इस अवसर पर इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे मर्करी हाउस को जोरदार तालियों के साथ सम्मानित किया गया,वीनस हाउस दूसरे स्थान पर तथा जुपीटर हाउस तीसरे स्थान पर रहा। वहीं प्लूटो हाउस ने चौथा स्थान हासिल किया। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर तरनजीत सिंह, बाबी कौशल,साक्षी,प्रिया,निधि, कुलदीप,पायल, अंकुश प्रेम सिंह, पूजा शर्मा, सोनिया, नेहा शर्मा,अरुणा, जीवनदायिनी, सपना तथा सैकड़ों अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here