01 जनवरी से सभी बच्चों को इन्जैक्टिव पोलियो वैक्सीन की तीसरी खुराक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): युनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम की सारणी में बदलाव करते हुए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एक जनवरी 2023 से सभी बच्चों को इन्जैक्टिव पोलियो वैक्सीन की कुल तीन खुराकें दी जाएंगी। वर्तमान में दो खुराकें 6वें और 11वें सप्ताह में दी जा रही हैं और अब यह तीसरी खुराक बच्चे के 9 महीने का होने पर खसरा रूबेला की पहली खुराक के साथ ही  दी जाएगी जो बच्चे के ऊपरी बांह पर लगाई जाएगी।
इस संबंध में और जानकारी साझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रीत महिंदर सिंह ने कहा कि अमेरिका, इजराइल, इंडोनेशिया और ब्रिटेन जैसे देशों में पोलियो के संदिग्ध मामले देखे गए हैं और इसके अलावा हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी पोलियो वायरस का संचार अभी भी जारी है जो भारत में भी प्रवेश कर सकता है। इसे देखते हुए यह पोलियो वायरस उन बच्चों के लिए खतरा पैदा कर सकता है जिन्हें पोलियो का टीका नहीं लगा है। इसी जोखिम को देखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम में अतिरिक्त खुराक देने का निर्णय लिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि नये टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार पहले की तरह ओरल पोलियो का टीका दिया जाता रहेगा और जिन बच्चों ने 09 माह में एमआर टीके की खुराक ले ली है, उन्हें यह तीसरी खुराक नहीं दी जायेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here