डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का किया दौरा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान(आर.सेटी) होशियारपुर का दौरा किया। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार भाटिया, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख डा. राजेश प्रसाद व लीड जिला मैनेजर तरसेम सिंह पुरेवाल व आरसेटी की टीम ने डिप्टी कमिश्नर का स्वागत किया। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान आर.सेटी के विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ब्यूरी पार्लर की ट्रेनिंग का उद्घाटन किया व वुमैन टेलर की ट्रेनिंग ले चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख डा. राजेश प्रसाद ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि आर.सेटी का सारा खर्चा पंजाब नेशनल बैंक अपने सी.एस.आर फंड से करता है।

Advertisements

संस्था के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि संस्था में अब तक 256 ट्रेनिंग कार्यक्रम किए गए हैं, जिसमें 6265 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 3626 विद्यार्थियों ने अपना काम शुरु कर दिया है और 1178 विद्यार्थियों को बैंक ने सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिया है। महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए 4678 महिलाओं को अलग-अलग कोर्स में प्रशिक्षित किया गया है। इस मौके पर डा. ऋतु कुमरा की ओर से आर.सेटी पर लिखी गई किताब डिप्टी कमिश्नर को भेट की गई। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी मंदीप सिंह और अमरेंद्र कुमार तथा आर.सेटी के स्टाफ के अलावा 65 विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here