माता कौशल्या कन्या कल्याण समिति व शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति ने जरूरतमंद बच्चों को 3-3 माह की छात्रवृत्ति दी

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। माता कौशल्या कन्या कल्याण समिति व शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को तीन तीन माह की छात्रवृत्ति दी गई। श्री दुर्ग्याणा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुईं उपरोक्त संस्थाओं की संरक्षक व श्री दुर्ग्याण तीर्थ कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने बच्चों को नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने देश की स्वतंत्रता में सर्वस्व अर्पण करने वाले क्रांतिवीरों की जीवनी से परिचित करवाया। इसके साथ ही नशों से दूर रहने व बेटी बचाओ का संदेश भी दिया।

Advertisements

प्रो. चावला ने कहा कि संस्थाओं द्वारा आठवीं तक के बच्चों को प्रतिमाह 300 रुपये तथा बारहवीं तक के बच्चों को 500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस अवसर पर माता कौशल्या कन्या कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल पाठक व शहीद मदनलाल ढींगारा स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, रानी झांसी सोसाइटी के अध्यक्ष पवन कुंदरा, माला चावला, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here