खुदरा महंगाई घटा कर लोगों को राहत दिलाना पी.एम मोदी की बड़ी उपलब्धि: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि नैशनल स्टैटिकल ऑफिस (एन.एस. ओ.) की ओर से जो रिटेल मंहगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं उनसे स्पष्ट है कि पिछले दो महीनों  से मंहगाई दर जो आर.बी.आई की ओर से तय की गई थी,वह मात्र 2 से 6 % के दायरे के अंदर   रही है, जिससे मध्यवर्गीय तथा गरीब लोगों को काफी राहत मिली है। सबसे बड़ी बात यह है कि खाद्य पदार्थों तथा खुदरा वस्तुओं के दामों में भी काफी कमी है, जो कि पिछले साल से करीब 0.5 % की कमी के करीब आई है।

Advertisements

सब्जियों के दामों में भी 15 % कीमत की कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा केबल प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की लोकहितकारी  नीतियों के कारण ही  संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि केवल  महंगाई दर में  ही कमी नहीं आई, परंतु उद्योगिक उत्पाद  में भी 7 %  से अधिक बढ़त देखने को मिली हैं, जिससे बेरोजगारी की समस्या से राहत मिलेगी।  उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस समय महंगाई की आग लगी हुई है. अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में सबसे अधिक महंगाई हो चुकी हैं। आवश्यक  खाद्य वस्तु आटा ही  200 रुपए  किलो से ऊपर विक रहा हैं।  पाक अधिकृत कश्मीर तथा पाकिस्तान में  खाद्य पदार्थों को हथियाने  के लिए लोगों में गृह युद्ध की स्थिति बन चुकी हैं।  ऐसे में भारत में खुदरा मंहगाई की दर घटना मोदी सरकार की एक  बड़ी उपलब्धि माना जांएगे  हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here