केवल स्कूलों को रंग रोगन करवाने तथा नारे लिखने से उच्च स्तरीय शिक्षा का वादा पूरा नहीं हो सकता: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, स. गुरजीत सिंह वधावन, रवी शर्मा, यशपाल शर्मा,जीवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में बच्चों को  उच्च स्तरीय शिक्षा देने का जो वादा किया था वह केवल स्कूलों की इमारतों को  रंग रोगन करने व नारे लिखने से पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब में दिल्ली मॉडल के स्मार्ट स्कूल बनाकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आम आदमी पार्टी द्वारा घोषणा की गई थी, जबकि पंजाब में पहले से स्मार्ट स्कूल चल रहे थे  व पंजाब शिक्षा के मामले में दिल्ली से आगे था। गत दिवस मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तारीफ करते हुए उन्हें स्कूलों की इमारतों पर रंग रोगन करवाने की कार्रवाई को ट्वीट करके कह डाला कि  स्कूलों की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई है।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि पुराने समय में गुरुकुलों में  बच्चे कही बेहतर शिक्षा आज के स्कूलों से हासिल कर लेते थे, जहां पर कोई अच्छी इमारतें भी नहीं होती थी। इस वक्त स्कूलों में हजारों की गिनती में अध्यापक तथा अन्य स्टाफ के पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने  में सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही।बहुत से कच्चे अध्यापक अपनी  मांग लेकर सड़कों पर उतरे हैं।  पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के सिलेबस को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बराबर ले जाने की जरूरत है। बच्चों को आइलैट आदि की शिक्षा भी मौके की मांग के मुताबिक दिलवाना शिक्षा विभाग का काम है, परंतु इन चीजों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार केवल प्रचार व पब्लिसिटी पर विश्वास रखती है, इसलिए शायद स्कूलों पर रंग रोगन करके शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने  का संदेश दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here