खुशहाल व सेहतमंद पंजाब बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे: चिकित्सा मंत्री डॉ. बलबीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जाने-माने शिक्षाविद् व समाजसेवी संजीव कुमार ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह से एक विशेष भेंट की जिसमें मंत्री जी ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को 400 नये मोहल्ला क्लीनिक पंजाब को सौंपे जाएंगे जिससे पंजाब के लोगों को उनके निकटतम क्षेत्र में बेहतरीन से सुविधाएं मिलेंगी। एक प्रश्न के उत्तर में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि खुशहाल पंजाब के निर्माण में डॉक्टर्स की भूमिका बहुत अहम हो जाती है।

Advertisements

अतः सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को मरीजों को सस्ती दवाइयां मुहैया करवाएं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हमेशा ही सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतरीन सेवाएं चिकित्सा सेवाएं देने में अग्रसर रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने आए दिन डॉक्टरों के ऊपर होने वाले हमलों के लिए चिंता व्यक्त की तथा इसे रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। चिकित्सा मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य में प्राकृतिक चिकित्सा और योग की स्वदेशी प्रणालियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। चिकित्सा मंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को नशे के बुरे प्रभाव से मुक्त करने के लिए आयुर्वेदिक उपचार पद्धति भी फायदेमंद हो सकती है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि खुशहाल पंजाब बनाना ही हमारा लक्ष्य है और इसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here