पुरानी इमारतों पर लीपापोती करके नहीं दी जा सकती बढिय़ा सेहत सुविधाएं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 400 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के दमगजे मारना पंजाबवासिओं के साथ बड़ा भारी फ्रॉड है। भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, अश्विनी गैंद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब भर में करोड़ों रुपए खर्च करके 16000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था तथा मोहल्ला क्लीनिक को सेहत सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई खोज के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा कि 1 साल बीत जाने पर आम आदमी पार्टी की सरकार केवल 500 मोहल्ला क्लीनिक खोल पाई है और इन मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर भारी फ्रॉड हुआ है, पुराने सेवा केंद्रों तथा डिस्पेंसरी व प्राइमरी हैल्थ केयर सेंटरों की बिल्डिंगों को लीपापोती करके मोहल्ला क्लीनिक का नाम दे दिया गया है।

Advertisements

बारीकी से जांच की जाए तो एक-एक मोहल्ला क्लीनिक में 10 से 20 लाख रुपए तक का लीपापोती का खर्चा दिखाया गया है, जबकि दरअसल में ऐसा काम 1-2 लाख से भी कम खर्चों में हो जाता है। कई जगह पर तो पुरानी खस्ता हालत इमारतें जिन्हें खस्ताहाल घोषित किया जा चूका हैं उनको ढक कर तथा रंग कर के मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि पुराने स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को नष्ट व भ्रष्ट किया जा रहा है तथा मोहल्ला क्लीनिक पर बेवजह सरकारी राशि लुटाई जा रही है। होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में सरकार ने बेवजह यूजर चार्ज की इक_ी की गई रकम जो कि 3-4 लाख बनती है तथा नेशनल हेल्थ मिशन के 25-30 लाख रुपए जो आपात स्थिति में खर्चने थे उन्हें वापस बुला कर खर्चना शुरू कर दिया है। जिससे सेहत प्रणाली का मौजूदा तंत्र नष्ट भ्रष्ट हो जाएगा। भादसो के सहना ग्राम का उदाहरण देते हुए श्री सूद ने कहा कि पी.एच.सी खत्म करके उसे मोहल्ला क्लीनिक बनाने के खिलाफ विरोध में एम.एल.ए विधायक लाभ सिंह उगोके का गांव वासियों के प्रति दुव्र्यवहार साबित करता है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने प्रचार के लिए अनचाहे जबरी कथित विकास के मॉडल को अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक लाभ सिंह उगोके को उसके आम जनता के प्रति दुव्र्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर गुरजीत सिंह वधावन, यशपाल शर्मा, मोहित कैंथ आदि भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here