चोर का सामान बेचने वालों के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी की जाए कार्यवाही: जि़ला संघर्ष कमेटी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें चर्चा हुई की चोरों द्वारा चोरी का सामान कबाडि़यों को बेचकर नशा आपूर्ति की जाती है लेकिन चोर पकड़े जाने पर सिर्फ चोर पर ही कानूनी कार्यवाही होती है लेकिन जो कबाडि़ये चोरी का माल खरीदते हैं और चोरों को चोरी करने के लिए उत्साहित करते हैं उन पर कोई कानूनी कार्यवाही नही होती। जेलों में आये दिन मोबाईल पकड़े जाते हैं, ड्रग पकड़ी जाती है लेकिन पकड़े जाने पर उन पर ही कानूनी शिकंजा कसा जाता है जिससे माल बरामद होता  है लेकिन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही होती जो खुद जि़म्मेदार होते हैं।

Advertisements

यह बातें विचार करने योग्य हैं और सवालों के घेरे में है। क्या कबाडि़यों द्वारा माल खरीदने के कारण ही चोरियों में भरमार हो रही है, क्या जेलों के अधिकारियों की मिली भुगत के कारण नशा, मोबाईल अपराधियों तक पहुँच रहे हैं। इस पर गंभीरता से विचार किया जाये। जब तक कानून निष्पक्ष काम नही करेगा अपराधी ऐसे ही अपराध करते रहेंगे। इस अवसर पर बलविंदर कुमार, उत्तम सिंह, निर्मल सिंह, गुड्डू सिंह, विधा भूषण, कर्म कुमार आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here